सर्वांगासन : बालों और त्वचा की खूबसूरती के लिए जानिये इस योग के लाभ एवं विधि
सर्वांगासन (Sarvangasana) संस्कृत भाषा का शब्द है। इसका शाब्दिक अर्थ होता है, सभी अंगों का आसन (All Body Parts Pose)। सर्वांगासन, तीन शब्दों से मिलकर बना है। पहले शब्द है सर्व (Sarv) जिसका अर्थ होता है पूरा या संपूर्ण, जिसे अंग्रेजी में Entire भी कहा जाता है।
दूसरा शब्द है अंग (Anga), जिसका अर्थ भाग या हिस्से से है। इसे अंग्रेजी भाषा में Part कहा जाता है। तीसरा शब्द आसन (Asana) है, जिसका अर्थ किसी विशेष स्थिति में खड़े होने, लेटने या बैठने से है। इसे अंग्रेजी भाषा में Pose भी कहा जाता है। सर्वांगासन को कंधे के बल पर उल्टा खड़े होकर किया जाता है। इसी वजह से इसे कंदरासन (Kandrasana) भी कहा जाता है।
सर्वांगासन को योग की दुनिया में आसनों के माँ के नाम से पुकारा जाता है क्योंकि यह आसन शरीर के हर अंग को किसी न किसी तरह से स्वास्थ लाभ पहुंचाता है। माँ को देख कर मुस्कान छिपाए नहीं छुपती उसी तरह सर्वांगासन का प्रतिदिन अभ्यास करने से पूरा शरीर हर्ष व् उल्लास से भरा रहता है और साधक विभिन्न प्रकार की विकारों से भी बचता है। सर्वांगासन योग पूरे शरीर यानि पैर की उंगलियों से लेकर मस्तिष्क तक फायदा पहुंचता है। साथ ही साथ यह कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना जाता है।
सर्वांगासन के लाभ
1 त्वचा की देखभाल : त्वचा की खूबसूरती सम्बंधित समस्याओं से अगर आप परेशान है तो आप को नियमित रूप से सर्वांगासन का अभ्यास करनी चाहिए। यह त्वचा की खूबसूरती को ही नहीं बढ़ाता बल्कि झुर्रियों, पिम्पल्स और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकता है।
वजन को नियंत्रित करता है
2 बालों को गिरने से रोकता है : यह आसन बालों के लिए बहुत लाभदायक है। इसके नियमित अभ्यास से मस्तिस्क क्षेत्र में रक्त की सही आपूर्ति होती है जो पोषक तत्वों के आवागमन के लिए जरूरी है।
3 यह शरीर में मेटाबोलिज्म क्रिया को कण्ट्रोल करने में मदद करता और वजन के नियंत्रित में सहायक है।
4 सर्वांगासन थायराइड के लिए: इस आसन के अभ्यास से थायराइड और पैराथाइरॉइड जैसी ग्रंथियों को उचित रूप में पोषक तत्व एवं रक्त मिल पाता है जो थायराइड समस्याओं को हल करने के लिए मददगार है।
5 यौन समस्याओं के लिए : यौन समस्याओं और विकारों में इस आसन का बहुत लाभ पहुँचता है।
6 सर्वांगासन वैरिकाज़ शिरा के उपचार में : यह पैरों की रक्त वाहिकाओं में रक्त के दबाव कम कर देता है इस प्रकार जो लोग वैरिकाज़ नस से पीड़ित है उनके लिए यह आसन वरदान साबित हो सकता है।
7 सर्वांगासन से पेट में अल्सर रोकें : यह पेट से सम्बंधित अंगों को सक्रिय करता और उचित एंजाइम के स्राव में मदद करता है जिसके कारण कोलाइटिस, अल्सर, आदि से लोगों को छुटकारा मिल सके।
8 सर्वांगासन से नेत्र रोग उपचार: अगर आप इस आसन को किसी विशेषज्ञ के निगरानी में करते है तो आपकी नेत्र दृष्टि को ही नहीं बढ़ाता बल्कि नेत्र सम्बंधित परेशानियों से भी बचा जा सकता है।
9 सर्वांगासन कब्ज से छुटकारा दिलाता है : आसन आंत्र की मुक्त आवाजाही को नियंत्रित करता है और पूरी तरह से कब्ज ख़त्म कर देता है ।
10 सर्वांगासन से उच्च रक्तचाप कम किया जा सकता है।
सर्वांगासन की विधि
सबसे पहले आप स्वच्छ आसन बिछाकर अपनी पीठ के बल सीधे लेट जाएं।
धीरे – धीरे अपने पैरों को 90 डिग्री पर ऊपर उठाएं।
धीरे से सिर को अपने पैरों की तरफ लाने का प्रयास करें।
आपकी ठोड़ी सीने से सटा कर रखें।
30 सेकंड या उससे अधिक के लिए मुद्रा को बनाए रखने के लिए प्रयास करें।
और फिर धीरे – धीरे पूरानी स्तिथी में वापस आ जाएँ।
यह एक चक्र हुआ।
इस तरह से आप 5 चक्र करें।
सावधानियां
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज सर्वांगासन का अभ्यास न करें।
डायरिया की शिकायत होने पर कभी भी ये आसन नहीं करना चाहिए।
घुटनों में समस्या या आर्थराइटिस होने पर सर्वांगासन नहीं करना चाहिए।
अगर गर्दन में दर्द की समस्या है तो आसन करते समय गर्दन न मोड़ें।
शुरुआत में सर्वांगासन को योग ट्रेनर की देखरेख में ही करें।
संतुलन बनने पर आप खुद भी ये आसन कर सकते हैं।
सर्वांगासन का अभ्यास शुरू करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Health Tips , Health is Wealth, desi nukkhe, स्वास्थ्य युक्तियाँ, स्वास्थ्य धन है, देसी nukkhe,
#सर्वांगासन : बालों और त्वचा की खूबसूरती के लिए #Sarvangasana: For the beauty of hair and skin लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#सर्वांगासन : बालों और त्वचा की खूबसूरती के लिए #Sarvangasana: For the beauty of hair and skin लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुरुवार, 5 नवंबर 2020
#सर्वांगासन : बालों और त्वचा की खूबसूरती के लिए #Sarvangasana: For the beauty of hair and skin
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
बाल झड़ने के प्रमुख कारण इलाज
*◆बालों के झड़ने का इलाज◆* बाल झड़ने के प्रमुख कारण इलाज बाल झड़ने का कारण कई शारीरिक, मानसिक और पर्यावरणीय कारकों का परिणाम हो सकता है...
-
एक कुशल वैद्य को स्वस्थ पुरुष की नाड़ी का ज्ञान होना आवश्यक है । जिससे कि वह रोगियों के नाड़ी की तुलना कर सकें । विभिन्न समयों में एवं विभि...
-
*सभी को विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं...* स्वस्थ मानव शरीर के लिए रक्त, ब्लड प्रेशर, हार्मोन, विटामिन, खनिज आदि के स्तर का संतुलन बनाए...
-
सोने से पहले की गई सकारात्मक आदतें आपके जीवन में सुख, समृद्धि, सेहत, और सफलता लाने में मदद कर सकती हैं। ज्योतिष, आयुर्वेद, और चिकित्सा व...
-
मधुमेह होने के कई कारण बताते हैं जैसे___शारीरिक परिश्रम न करना,ज्यादा खाना, उल्टा सीधा खाना, मिठाई ज्यादा खाना जबकि इस रोग क...
-
*◆बालों के झड़ने का इलाज◆* बाल झड़ने के प्रमुख कारण इलाज बाल झड़ने का कारण कई शारीरिक, मानसिक और पर्यावरणीय कारकों का परिणाम हो सकता है...
-
#सुपारी_पाक आर्युवेद के अनुसार सुपारी पाक क्या है इसे कैसे बनाया जाता है? यही ठंड की सीजन में शक्ति वर्धक और बलवर्धक एवं पूर्ति वर्धक सुप...